सात विषयों के चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 7 से, स्कूल शिक्षा के पदों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में
Jan 5, 2026, 12:07 IST
RNE Bikaner.
स्कूल शिक्षा में सात विषयों में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 7 जनवरी को शिक्षा निदेशालय में होगा। इसके लिए निदेशालय स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गयी है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की ओर से भौतिक विज्ञान, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, पंजाबी, चित्रकला, राजस्थानी व संगीत के विचारित सूची के 355 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच निदेशालय में 7 जनवरी से शुरू होगी। इन विषयों के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की अलग अलग तिथि के अनुसार सत्यापन किया जाएगा। निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी को अपात्र घोषित कर दिया जायेगा।

