Movie prime

जोसा काउंसलिंग 2025 के तहत सीट विड्रॉल का अवसर 12 से 14 तक

 

RNE Network.

आइआइटी संस्थानों में प्रवेश के लिए चल रही जोसा काउंसलिंग - 2025 के तहत सीट विड्रॉल का अंतिम अवसर 12 से 14 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा।
 

इस अवधि में जिन विद्यार्थियों को आइआइटी में आवंटित सीट से असंतोष है, वे सीट विड्राल की प्रक्रिया पूरी कर सकते है। यदि कोई विद्यार्थी तय समय सीमा तक सीट विड्राल नहीं करता है और फिर सीट पर प्रवेश नहीं लेता है तो वह जेईई एडवांस्ड 2026 में सम्मिलित होने की पात्रता खो देगा।
 

एक्सपर्ट का कहना है कि जोसा काउंसलिंग के पहले 5 राउंड्स के तहत जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन रिपोर्टिंग पूरी की है, वे या तो आवंटित सीट पर प्रवेश लें अथवा 14 जुलाई तक सीट विड्रॉल करे, ताकि भविष्य में फिर से जेईई एडवांस्ड में बैठ सकें और मनपसंद संस्थान या शाखा पा सकें।