Movie prime

अब स्कूल में चातुर्मास के दौरान श्रमणों के होंगे प्रवचन, शिक्षा निदेशक ने अधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी किए

 

RNE Bikaner.

विद्यार्थियों के बेहतर स्वास्थ्य, उज्ज्वल भविष्य तथा भारतीय संस्कृति और धर्मों के बारे में जानकारी देने के लिए सरकारी एवं निजी विद्यालयों में चातुर्मास के समय श्रमणों के विशेष प्रवचन एवं कार्यशाला के आयोजन होंगे।
v

श्रमणों से सम्बंधित साहित्य पुस्तकों का स्कूल पुस्तकालय में अध्ययन, संस्था प्रधानों की वाकपीठ गोष्ठी का दौरान श्रमणों की ओर से प्रवचन तथा स्कूलों में पौधरोपण होंगे। शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने सभी संभागीय संयुक्त निदेशकों को इसके आदेश जारी किए है। आदेश में श्रमणों की ओर से विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए केरियर, माइंडफुल वेलनेस, सामाजिक ज्ञान, कर्म शुद्धि, आयुर्वेद जीवन शैली के महत्त्व पर सेमिनार आयोजित कराए जाएंगे।