Movie prime

 23 दिसम्बर को निपुण मेले के दौरान श्रीकृष्ण भोग खिलाया जायेगा

 

RNE Bikaner.

प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों में 23 दिसम्बर को निपुण मेले के दौरान विद्यार्थियों को मिड - डे - मील में ' श्रीकृष्ण भोग ' खिलाया जायेगा। 
 

निपुण भारत मिशन के तहत वर्ष 2026 - 27 तक बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के लक्ष्यों को हासिल करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। निपुण मेला अभिभावकों की सहभागिता बढ़ाने और विद्यार्थियों की प्रगति साझा करने का माध्यम होगा। इस दिन विद्यालय स्तर पर ' श्रीकृष्ण भोग कार्यक्रम ' जनसहभागिता से आयोजित होगा।

FROM AROUND THE WEB