SKRAU : अरूण कुमार को हटाने के बाद बीटीयू के वीसी अखिल रंजन गर्ग को बीकानेर-जोधपुर कृषि विवि वीसी का चार्ज
RNE Bikaner.
राजस्थान के बीकानेर स्थित स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु अरुणकुमार को हटाने के बाद इस यूनिवर्सिटी के वीसी का चार्ज बीकानेर टैक्नीकल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर अखिल रंजन गर्ग को दिया गया है। गर्ग को इसके साथ ही जोधपुर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी मंे भी वीसी का चार्ज दिया गया है। ऐसे मंे गर्ग अब एक साथ तीन यूनिवर्सिटी में वीसी का कामकाज देखेंगे। उन्होंने गुरुवार को बीकानेर में एसकेआरएयू में वीसी का पदभार ग्रहण किया। इसके साथ ही अधिकारियों से मीटिंग कर कार्यप्रणाली जानी।
राज्यपाल ने अरुण कुमार को हटाया :
गौरतलब है की राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े की ओर से जारी एक आदेश में अरुण कुमार को स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर का कुलपति (कुलगुरू) पद से हटा दिया गया था। वे जोधपुर में कामचलाऊ व्यवस्थार्थ कुलपति (कुलगुरू) थे। उस पद से भी हटा दिया गया। ऐसे में इन दोनों पदों का अस्थायी चार्ज फिलहाल बीकानेर टैक्नीकल यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर अखिल रंजन गर्ग को दिया गया है।
इसलिए हटाया अरुण कुमार को :
दरअसल राज्यपाल ने सरकार के परामर्श से डॉक्टर अरुण कुमार को हटाया। उनके विरुद्ध का शक्तियों का दुरुपयोग करने, विवि को वित्तीय हानि पहुँचने के आरोप थे। इन आरोपों की जांच जोधपुर के संभागीय आयुक्त से करवाई गई थी। इनमें आरोप प्रमाणित पाये गए थे।
कर्मचारियों ने किया स्वागत :
प्रोफेसर अखिल रंजन गर्ग की ओर से कार्यभार ग्रहण करने पर गुरुवार को कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। अध्यक्ष योगेश कुमार पुरोहित ने बताया कि स्वागत करने वालों में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ एकीकृत की ओर से राणीदानसिंह, मदनपाल सिंह, पुखराज जागरवाल, हुकमसिंह, राजीव खेतावत, समुन्द्र सिंह, द्विजेंद्रलाल, रमनिवास, भानुप्रताप, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।