स्कूलों में गर्मी, सुरक्षा और उपचार के विशेष इंतजाम, दरवाजे, खिड़कियां दुरस्त करेंगे ताकि बच्चों को ठंड न लगे
RNE Bikaner.
शीत लहर के चलते प्रदेश के विभिन्न जिलों में आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। किसी जिले में 4 तो कहीं 5 दिन का अवकाश जिला कलेक्टर की शक्तियों के तहत दिया गया है।
यदि घोषित अवकाश के बाद भी सर्दी का असर कम नहीं हुआ, तो स्कूलों में विशेष इंतजाम करने होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि शीत लहर जारी रहने की स्थिति में कक्षा कक्षों को गर्म रखने की व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही स्कूलों के दरवाजे और खिड़कियों को दुरस्त किया जाएगा ताकि ठंडी हवा का सीधा असर विद्यार्थियों पर न पड़े।
सर्दी से बचाव के लिए स्वयंसेवी संगठनों से कम्बलो की व्यवस्था का भी प्रयास किया जायेगा। शीतलहर से प्रभावित होने की स्थिति में त्वरित इलाज सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों में प्राथमिक उपचार बॉक्स की पर्याप्त संख्या उपलब्ध कराई जाएगी।

