शिक्षा शासन सचिव के विभागीय अधिकारियों को कड़ें निर्देश, विद्यार्थियों को 5 सितम्बर तक किताबें उपलब्ध कराने को कहा
Aug 27, 2025, 09:00 IST
RNE Bikaner.
राज्य की स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अभी तक पाठ्य पुस्तकें नहीं मिल पाई है। इसको लेकर शिक्षा विभाग गम्भीर है और उसने विभाग के अधिकारियों को इसको लेकर कड़े निर्देश भी दिए है।
शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने कल बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रदेश के प्रत्येक विद्यार्थी तक 5 डितम्बर तक अनिवार्य रूप से पाठ्य पुस्तकें पहुंच जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुस्तक वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
कुणाल ने कहा कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति प्रभावित न हो, इसके लिए समय पर पुस्तक वितरण को प्राथमिकता पर रखा जाए। शासन सचिव ने ओरल रीडिंग फ्लूएसी ( ओआरएफ ) के परिणाम एक सितम्बर तक जारी करने के निर्देश भी दिए।