परीक्षा में इस श्रेणी के विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय मिलेगा, 5 वीं व 8 वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए विभाग का निर्णय
Dec 24, 2025, 09:39 IST
RNE Bikaner.
पांचवीं एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय दिया जायेगा। शिक्षा विभाग ने इस तरह का निर्णय किया है।
इसके लिए दिव्यांगता की अलग अलग श्रेणी निर्धारित की गई है। कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा 19 फरवरी से और पांचवीं की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी। इसमें न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता होने पर प्रश्न पत्र हल करने के लिए 50 मिनट अतिरिक्त समय दिया जायेगा। 75 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता होने पर श्रुत लेखक की मदद मिलेगी। अधिगम अल्प क्षमता विद्यार्थियों के लिए मिल्ड केस में 50 मिनट का अतिरिक्त समय रहेगा।


