Movie prime

शिक्षकों के तबादले अब परफॉर्मेंस के आधार पर होंगे, शिक्षा मंत्री ने कहा, जिनका रिकॉर्ड अच्छा है उन्हें ही राहत मिलेगी

 

RNE Network.

राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि अब परफॉर्मेंस के आधार पर शिक्षकों के तबादले किये जायेंगे। कल रविवार को जोधपुर में उन्होंने शिक्षक तबादलों को लेकर यह बयान दिया है।
v

उन्होंने कहा कि जिनका रिकॉर्ड अच्छा है उनको ही राहत दी जाएगी।  दिलावर ने कहा कि गत कुछ समय मे किए गए नवाचार से राजस्थान की सरकारी स्कूलों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। सुधार जारी रहेगा। शिक्षामंत्री ने कहा कि 100 नम्बर का जो विषय होता है तो सत्रांक 20 नम्बर का होता है। सामान्यतः 20 में से 20 नम्बर दे देते है। वहीं 80 में से 13 नम्बर आ जाये तो स्टूडेंट को पास मानते है, क्योंकि कुल मिलाकर 33 नम्बर बन जाते है। 
 

दिलावर ने कहा कि हमने कहा है कि सत्रांक में कितने भी दीजिए, लेकिन मुख्य परीक्षा में 80 में से 40 प्रतिशत से कम नम्बर आएंगे तो गुरुजनों से पूछा जाएगा कि ऐसी स्थिति क्यों आयी ? शिक्षा मंत्री ने बताया कि उसके आधार पर ही हमारे पास सूचियां बन गयी है। आगामी ट्रांसफर होंगे तो उनको आधार बनाया जायेगा। जिन शिक्षकों के विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त किये है, उनको राहत दी जाएगी।