फिर बढ़ी प्रवेश के लिए अंतिम तिथि, अब प्रवेश के लिए 13 सितम्बर तक किया जा सकेगा आवेदन
Sep 10, 2025, 09:34 IST
RNE Network.
कॉलेज आयुक्तालय की ओर से स्नातकोत्तर सेमेस्टर प्रथम के लिए संशोधित ऑनलाइन प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत विद्यार्थी 13 सितम्बर तक आवेदन कर सकेंगे।
इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 सितम्बर थी। अब आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 16 सितम्बर, मूल प्रमाण पत्र जांच करवाने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर तथा ईमित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 24 सितम्बर हो गयी है। शिक्षण कार्य 27 सितम्बर से शुरू होगा।