Movie prime

12 हजार 35 स्टूडेंट्स का रिजल्ट बदला; 500 से ज्यादा टीचर्स पर होगी कार्रवाई

 

RNE NETWORK.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं एग्जाम की कॉपियां जांचने में टीचर्स की बड़ी लापरवाही सामने आई है स्टूडेंट्स की कॉपी में मार्क्स टोटलिंग को लेकर गलती है, तो टीचर्स ने कई प्रश्नों के आंसर ही चेक नहीं किए गए।

कॉपियों की जांच में लापरवाही बरतने वाले टीचर्स की संख्या 500 से ज्यादा है, लेकिन करीब 200 से ज्यादा टीचर्स की गंभीर लापरवाही सामने आई है।
इसका खुलासा तब हुआ, जब परिणाम से असंतुष्ट स्टूडेंट्स ने जब 44 हजार 966 संवीक्षा (रि-टोटलिंग) के आवेदन किए इसमें 12 हजार 35 स्टूडेंट्स के परिणाम में बदलाव हुआ है ऐसे में अब बोर्ड ने कॉपी जांचने में लापरवाही बरतने वाले टीचर्स को लिस्टेड कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की कवायद शुरू कर दी है।
पहली बार शुरू हुए री-चेकिंग में बदले मार्क्स :-
राजस्थान बोर्ड की ओर से पहली बार दसवीं गणित में री-चेकिंग की व्यवस्था शुरू की। इसके लिए 172 स्टूडेंट्स ने आवेदन किए इसमें से 88 स्टूडेंट्स का परिणाम ही बदल गया है
राजस्थान बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया-टीचर्स पर कार्रवाई होगी
राजस्थान बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया-टीचर्स पर कार्रवाई होगी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया-12 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स के परिणाम में बदलाव आया है। बोर्ड तीन तरह की कार्रवाई करेगा। पहले जिनकी गलती नाम मात्र की थी, उनको हिदायत देकर पारिश्रमिक में कटौती करेगा, वहीं दूसरी पारिश्रमिक में कटौती करने के साथ परीक्षा कार्य से डिबार करने की कार्रवाई करेगा। इसी प्रकार जिन टीचर्स की कॉपी में 21 से ज्यादा मार्क्स का अन्तर आया, उनकी इस गम्भीर गलती पर डिबार के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखेगा

FROM AROUND THE WEB