डीएलएड द्वितीय की पूरक परीक्षा 27 से शुरू होगी, यह पूरक परीक्षा 3 फरवरी तक चलेगी, तैयारियां पूरी
Jan 7, 2026, 09:18 IST
RNE Bikaner.
शिक्षा निदेशालय ने डीएलएड द्वितीय की पूरक परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है। विभाग ने इसकी क्रियात्मक परीक्षा की भी तिथियां घोषित कर दी है। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां भी विभाग की तरफ से पूरी कर ली गयी है।
डीएलएड द्वितीय पूरक परीक्षा 27 जनवरी से शुरू होगी और 31 जनवरी तक चलेगी। यह परीक्षा परीक्षार्थी के अध्ययनरत जिले की डाइट पर होगी। साथ ही क्रियात्मक परीक्षा 27 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगी। यह परीक्षा भी परीक्षार्थी के अध्ययनरत संस्थान की डाइट में होगी।

