Movie prime

सीबीएसई बोर्ड फीस में बढ़ोतरी, इसी सत्र से परीक्षा फीस में 6.66 फीसदी की बढ़ोतरी हुई

 

RNE Network.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने इसी शिक्षा सत्र 2025 - 26 से छात्रों के परीक्षा शुल्क में 6.66 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब दसवीं व बाहरवीं के विद्यार्थियों को प्रति विषय 20 रुपये ज्यादा देने होंगे।
s

अभी एक थ्योरी विषय के लिए 300 रुपये फीस है, जो बढ़कर 320 रुपये हो जायेगी। इस तरह पांच विषयों के लिए परीक्षा शुल्क 1500 रुपये से बढ़कर 1600 रुपये हो जायेगा।
s

बाहरवीं के प्रैक्टिकल परीक्षा शुल्क में भी प्रति विषय 10 रुपये की वृद्धि की गई है। सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा और नवीं व ग्याहरवीं के पंजीयन में अपार आईडी को अनिवार्य किया है। भविष्य में इस आईडी का उल्लेख छात्रों के विभिन्न दस्तावेजो पर किया जायेगा और इसका उपयोग उचित पहचान के लिए भी होगा।