Movie prime

सीबीएसई जल्द शुरू करेगा कम्युनिटी रेडियो स्टेशन,  विद्यार्थियों, शिक्षकों के लिए आरम्भ हो रहा है ये रेडियो स्टेशन

 

RNE Network.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) जल्द ही विद्यार्थियों, शिक्षकों  और अन्य हितधारकों के लिए अपना कम्युनिटी रेडियो स्टेशन शुरू करेगा।
 

अगले छह महीने में विशेषज्ञों से चर्चा के बाद लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा और वित्तीय पहलुओं को तय किया जाएगा। यह रेडियो स्टेशन सीबीएसई के मौजूदा ' शिक्षा वाणी ' पॉडकास्ट का पूरक होगा।
 

जिसने अब तक कक्षा 9 - 12 के लिए एनसीईआरटी आधारित लगभग 400 ऑडियो पाठ जारी किए है। कम्युनिटी रेडियो सेंटर स्थानीय समुदायों को उनकी भाषा में शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि जैसे मुद्धों पर प्रसारण मंच देते है। देश में अभी ऐसे 40 स्टेशन संचालित हो रहे है।