निजी स्कूलों में नहीं रखे जाएंगे इस बार प्रश्न पत्र, कक्षा 9 व 11 की वार्षिक परीक्षा के लिए लिया गया है निर्णय
RNE Bikaner.
राज्य स्तरीय समान वार्षिक परीक्षा आगामी 7 मार्च से आरम्भ होगी। इसमें कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थी शामिल होंगे। जिन विषयों की परीक्षा समय सारिणी में शामिल नहीं है, उनकी परीक्षा विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी परिस्थिति में निजी विद्यालयों में प्रश्न पत्र नहीं रखे जाएंगे। निजी स्कूलों के प्रश्न पत्र सम्बंधित यूसीईईओ एवं पीईईओ के पास सुरक्षित रखे जाएंगे। यदि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्रों के लिफाफे खुले पाए गए तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पीईईओ व यूसीईईओ की होगी। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के मद्देनजर यथासंभव उन्हें पुलिस थानों में रखने की व्यवस्था की जाएगी।
यदि प्रश्न पत्र किसी कारण से पीईईओ या यूसीईईओ कार्यालय अथवा विद्यालय में रखे जाते है, तो वहां 24 घन्टे कार्मिकों की ड्यूटी और रात्रिकालीन पहरा अनिवार्य होगा। प्रश्न पत्र कहाँ रखे जाएंगे, इसका अंतिम निर्णय जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे। शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इस विषय मे अलग से कई व्यवस्थाओं पर गाइड लाइन भी जारी की है।

