परीक्षा फॉर्म भरा, सनी लियोनी के दो फोटो लगाए, एडमिट कार्ड देखकर चकराये अफसर
Feb 18, 2024, 10:32 IST
आरएनई, नेटवर्क। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एक एडमिट कार्ड देखते ही देखते देशभर में चर्चा का केन्द्र बन गया। वजह है इस कार्ड पर लिखा नाम और फोटो।ये नाम-फोटो है मशहूर फिल्म अभिनेत्री और मॉडल सनी लियोनी का।
दरअसल यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए दो दिवसीय परीक्षा हो रही है। इसमें 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवार बैठ रहे हैं। इसमें कई डमी भी पकड़े गए।
इसी बीच कन्नौज जिले में एक ऐसा प्रवेश पत्र सामने आया है, जो यूपी ही नहीं देश भर में सुर्खियां बटोर रहा है। ये प्रवेश पत्र मशहूर फिल्म अभिनेत्री और मॉडल सनी लियोनी के है।। इसमें अभिनेत्री की दो तस्वीरें भी लगी हैं।
बताया जा रहा है कि अफसरों के बीच इसकी जानकारी पहुंची तो एडमिट कार्ड देखकर चकरागाये अफसर। प्रवेश पत्र के हिसाब से परीक्षार्थी को तिर्वा के श्रीमती सोनेश्री स्मारक बालिका महाविद्यालय में परीक्षा देनी थी। ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों और कॉलेज को जब अभ्यर्थियों की लिस्ट में इस परीक्षार्थी के बारे में पता चला तो वे चौंक गए। देखते ही देखते सनी लियोनी के नाम से जारी प्रवेश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, इसे किसी की शरारत माना जा रहा है।







