Water Bell in Bikaner : कलेक्टर नम्रता ने स्कूलों को आदेश दिया, तीसरे-छठे पीरियड में पानी पीने की घंटी बजाएं
May 5, 2025, 15:19 IST
- बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाने का अनूठा तरीका
- सरकारी-प्राइवेट सभी स्कूलों के लिए "Water Bell" का आदेश
- लंच ब्रेक के अलावा दो पीरियड ऐसे जिनमें पानी पीने का ब्रेक होगा
जानिए क्या है Water Bell का मकसद : दरअसल विद्यार्थियों में स्वास्थ्य, जागरूकता एवं नियमित जल सेवन की आदत को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 'वाटर बेल' कार्यक्रम लागू करने का आदेश जारी किया है। रोटरी क्लब आध्या की पहल पर जिले के विद्यालयों में यह कार्यक्रम लागू किया जा रहा है। यह पहल विद्यार्थियों में हाइड्रेशन की महत्ता स्थापित करने तथा स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को कम करने के उद्देश्य से की जा रही है।


