राज्य के स्कूलों में आज से शीतकालीन अवकाश शुरू, स्कूल अब अवकाश के बाद 6 जनवरी को वापस खुलेंगे
Dec 25, 2025, 07:54 IST
RNE Bikaner.
राज्य के सरकारी व निजी स्कूलों में आज से स्कूल की घन्टी बजनी बंद हो गयी है। आज से इन स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां यानी शीतकालीन अवकाश आरम्भ हो जाएंगे।

शिविरा पंचांग के अनुसार स्कूलों में 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक अवकाश रहेंगे। नये साल में 6 जनवरी को स्कूल फिर से खुलेंगे। पहले स्कूलों में 25 दिसंबर से 31 दिसम्बर तक शीतकालीन अवकाश होते थे। इस बार अवकाश 6 जनवरी तक रखे गए है। इसकी वजह जनवरी के पहले सप्ताह में कड़ाके की सर्दी के चलते हर साल स्कूलों में अवकाश करने पड़ते है।

