Movie prime

नये शिक्षा सत्र की कवायद, बदलाव कर रहा शिक्षा विभाग

 

RNE NETWORK.

नये शिक्षा सत्र में बदलाव के लिए परीक्षाओं की तिथियों में भी बदलाव होना तय है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं इस बार 12 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित होगी।

इससे पहले प्रायोगिक परीक्षाएं 15 जनवरी से शुरू हो जाएगी। परीक्षा परिणाम भी 30 अप्रैल तक घोषित हो जाएंगे। यही नहीं कक्षा 1 से 9 तथा 11 की वार्षिक परीक्षाएं भी 25 मार्च से पहले पूरी हो जाएगी। सरकारी स्कूलों का नया शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से शुरू करने की कवायद की जा रही है।
नये शैक्षिक सत्र को 1 अप्रैल से शुरू करने के प्रयास में परीक्षाओं की यह तिथियां राजस्थान शिक्षा ग्रुप - 1 के वरिष्ठ उप शासन सचिव ओम प्रकाश वर्मा ने सम्बंधित विभागों को दिशा निर्देश के साथ जारी की है। जिसके आधार पर ही अब स्कूलों में पाठ्यक्रम व परीक्षा योजना पर काम किया जायेगा।
20 नवम्बर से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं
नये शिक्षा सत्र में संशोधन का असर कक्षा 1 से 12 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा पर भी होगा। हर साल दिसम्बर में आयोजित होने वाली ये परीक्षाएं इस बार 20 नवम्बर से होगी। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा से सम्बंधित कोर्स 10 नवम्बर तक ही पूरा करवाने के निर्देश पहले ही जारी भी कर दिए थे।

FROM AROUND THE WEB