सांस्कृतिक मूल्यों से भी जोड़ने की कोशिश, गुरुग्राम में कल से सम्मेलन होगा
RNE Network
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शोधार्थियों को विकसित भारत और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने की पहल की है।
संघ से जुड़े संगठन भारतीय शिक्षण मंडल 15 से 17 नवम्बर तक गुरुग्राम के एसजीटी विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय शोधार्थी सम्मेलन आयोजित कर रहा है। इसमें देश के दो पूर्व मुख्य न्यायाधीश, इसरो और नोसेना के प्रमुख सहित विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज रिसर्च करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत करेंगे।
कलाम के योगदान पर प्रदर्शनी:
सम्मेलन में भारतीय ज्ञान परंपरा व शोध से बोध की थीम पर आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस का उपयोग करते हुए एक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। यह प्रदर्शनी प्राचीन ऋषि कणाद से लेकर आधुनिक वैज्ञानिक कलाम की ओर से भारतीय ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में अर्जित की गई उपलब्धियों को दर्शाने के साथ शिक्षा के भविष्य का एक दृष्टिकोण प्रदान करेगी।