Skip to main content

अपनी पहले की सीटें बचाने की कवायद, हर सीट के लिए अलग रणनीति

RNE Network

राज्य की 7 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उप चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अपने नेताओं की फौज उतारी है। वो हर हाल में अपनी 4 सीटें दौसा, देवली उणियारा, रामगढ़ व झुंझनु तो जीतना ही चाहती है, साथ ही एक और सीट सलूम्बर पर भी पूरी मेहनत कर रही है।


7 सीट पर कुल 42 नेता

जिन 7 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव है उन पर कांग्रेस ने 42 नेताओं को उतारा है। जिनमें संगठन के पदाधिकारी, सांसद व विधायक भी शामिल है। प्रदेश सह प्रभारी चिरंजीवी राव को झुंझनु, खींवसर व रामगढ़, ऋतिक मकवाना को सलूम्बर व चौरासी और पूनम पासवान को दौसा व देवली उणियारा की कमान दी गई है।


यूं लगी है नेताओं की ड्यूटी:

झुंझनु सीट

पूर्व मंत्री गोविंद मेघवाल, विधायक हाकम नागरा, अनिल वर्मा, अमित चाचान, हेमसिंह शेखावत, नसीम अख्तर, महासचिव रामसिंह कस्वां को इस सीट पर लगाया है।
दौसा सीट

पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, विधायक रफीक खान, डूंगरराम गेदर, महेंद्र गहलोत, द्रोपती कोहली, रमेश खंडेलवाल और पुष्पेंद्र भारद्वाज को इस सीट की जिम्मेवारी दी गई है।
देवली उणियारा सीट


इस सीट पर पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा, सांसद उमेदराम बेनीवाल, विधायक प्रशांत शर्मा, रामाविलास चौधरी, करण सिंह उचियारड़ा, राखी गौतम व किशन लाल को लगाया गया है।
रामगढ़ सीट

सांसद भजनलाल जाटव, विधायक रोहित बोहरा, रुपिंदर सिंह कुन्नर, रमेश खंडेलवाल, जसवंत गुर्जर, धर्मेंद्र राठौड़ व विकास चौधरी को लगाया गया है।
चौरासी सीट

पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, मांगीलाल गरासिया, पुष्कर लाल डांगी, चेतन पटेल, हंगामिलाल, गोपाल कृष्ण शर्मा व जगदीश श्रीमाली को इस सीट पर लगाया गया।
खींवसर सीट

पूर्व मंत्री उदयलाल अंजना, विधायक मनोज मेघवाल, पुसाराम गौदारा, रामाविलास चौधरी, जगदीश जांगिड़, अभिषेक चौधरी व गजेंद्र सांखला को इस सीट पर लगाया गया है।
सलूम्बर सीट

इस सीट पर पूर्व मंत्री अशोक चानना, विधायक रतन देवासी, अर्जुन बामणिया, रामलाल मीणा, राजेन्द्र गुप्त, प्रमोद सिसोदिया व प्रेमकुमार पाटीदार को लगाया गया है।