Skip to main content

ओवरब्रिज निर्माण के लिए 44.32 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी

आरएनई,बीकानेर।

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत के प्रयास से श्रीडूंगरगढ़ के निवासियों को बीदासर रोड पर रेलवे ओवरब्रिज की सौगात मिली है। केंद्र सरकार द्वारा ओवरब्रिज निर्माण की घोषणा कर इसके लिए 44.32 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।बीदासर रोड पर रेलवे फाटक की समस्या से कस्बे सहित दर्जनों गांवों के नागरिकों को परेशानी होती थी, जिसके निराकरण की मांग लंबे समय से चली आ रही है। श्री सारस्वत विधायक बनने के बाद से ही इस मांग को पूरा करने के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने 12 फरवरी को सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को प्रस्ताव भेजा।सारस्वत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री श्रीमती दिया कुमारी से इस संबंध में लगातार मिलकर ओवरब्रिज की मांग कर रहे थे।
विधायक ताराचंद सारस्वत ने इस लंबित मांग को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताते हुए विधायक ताराचंद सारस्वत का आभार व्यक्त किया।