4 जून को होगी मतगणना, देश में किसकी बनेगी सरकार ?
RNE, NATIONAL BUREAU .
18 वीं लोकसभा गठन के लिए कल शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। सातवें व अंतिम चरण के लिए कल मतदान होगा और उसके बाद 4 जून को मतगणना की जायेगी। उस दिन तय हो जायेगा कि देश में किसकी सरकार बन रही है।
इससे पहले चुनाव आयोग ने 16 मार्च को चुनाव की घोषणा की थी। उसी दिन से देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। इस सात चरण के चुनाव में कांग्रेस ने बेरोजगारी, महंगाई, जातिगत जनगणना के साथ ही संविधान बचाने का मुद्दा जनता के बीच उठाया।
वहीं एनडीए सरकार ने 10 साल की मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा। मोदी ने कांग्रेस पर इस दौरान मुस्लिम तुष्टिकरण के भी आरोप लगाये। मोदी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर गरीब महिलाओं के मंगलसूत्र छीन लेगी।
लोगों की संपत्तियों को बांट दिया जायेगा। इसके अलावा भी कई मुद्दे हावी रहे। अब 4 जून को फैसला होगा कि जनता ने किसकी बात को सुना।