
चुनाव आयोग ने 4 राज्यों की 5 सीटों के उप चुनाव की तारीखें घोषित की
RNE Network.
इस साल बिहार विधानसभा के चुनाव होने है मगर उससे पहले चुनाव आयोग ने 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की तारीखें घोषित कर दी है। आज रविवार के दिन इन तारीखों का ऐलान किया गया है।
इन 5 सीटों के उप चुनाव को बिहार विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। क्योंकि जिन 4 राज्यों की ये 5 सीटें है, उनमें से केवल एक राज्य में भाजपा का शासन है, बाकी 3 में विपक्ष की सरकारें है। इन उप चुनावों से पता चल जाएगा कि भाजपा को लेकर लोगों का वर्तमान में क्या सोच है।
जिन 5 सीटों पर चुनाव है उनमें से 2 सीटें गुजरात मे है, वहीं 1 -1 सीट केरल, पंजाब व पश्चिम बंगाल की है। चुनाव आयोग ने इन सीटों पर वोटिंग की तारीख 19 जून तय की है और चुनाव परिणाम 23 जून को घोषित होंगे।