चुनाव आयोग ने अजीत पंवार गुट को लगाई फटकार प्रचार में शरद पंवार के फोटो का इस्तेमाल ना हो
Mar 15, 2024, 10:19 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो चुनाव आयोग ने सख्त निर्णय लेते हुए एनसीपी अजीत पंवार गुट को आदेश दिया है कि वे अपने प्रचार में एनसीपी के दूसरे गुट के नेता शरद पंवार का चित्र काम में न लें। चुनाव आयोग ने अजीत पंवार गुट को स्पष्ट कहा है कि वे अपनी पार्टी के प्रचार में शरद पंवार के नाम का भी उपयोग न करे। महाराष्ट्र में एनसीपी टूटी और भतीजे अजीत पंवार ने अलग गुट बना लिया।
जिसे चुनाव आयोग ने असली एनसीपी मानते हुए चुनाव चिन्ह भी दे दिया। मगर अजीत पंवार अपने गुट को असली एनसीपी मानते हुए अपनी प्रचार सामग्री में शरद पंवार का नाम व उनके चित्र का उपयोग करने लगे। तब शरद गुट ने चुनाव आयोग को इसकी शिकायत की। उस शिकायत पर निर्णय देते हुए चुनाव आयोग ने अजीत पंवार गुट को पाबंद किया है कि वे शरद पंवार का नाम व फोटो का उपयोग न करे।







