आचार संहिता लागू होने के बाद भी मैसेज भेजने की थी शिकायत
RNE, NATIONAL BUREAU .
‘ विकसित भारत संपर्क ‘ के बैनर तले केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताने वाले व्हाट्सऐप मैसेज पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है। आयोग को शिकायतें मिली थी कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी मैसेज लोगों के फोन पर भेजे जा रहे हैं।
आयोग ने आईटी मंत्रालय को निर्देश दिया कि वह ऐसे मेसेज पर रोक लगाये। मंत्रालय का कहना है कि ये मैसेज आचार संहिता से पहले भेजे गये थे। संभवतः नेटवर्क की सीमाओं के कारण ये अब लोगों को मिल रहे हैं।