Skip to main content

Election Commission ने दिल्ली चुनाव की तारीखें घोषित करने दोपहर 02 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई!

  • आज तारीखें घोषित होते दिल्ली में लग जाएगी आचार संहिता

Delhi Assembly Election 2025 :

दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज यानी 07 जनवरी को हो जाएगा। चुनाव आयोग ने इसके लिए दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इसी कॉन्फ्रेंस में आयोग कचुनाव की तारीख घोषित करेगा। इसी के साथ दिल्ली में आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। फरवरी में विधानसभा का कार्यकाल खत्म होगा।

आप ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे, भाजपा-कांग्रेस की भी तैयारी :

पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) अपने सभी सभी उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है, जबकि कांग्रेस ने भी अपनी दो लिस्ट जारी कर दी है। अभी कांग्रेस के 22 प्रत्याशी बचे हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी की है। बीजेपी ने अपने 29 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। भाजपा के बाकी उम्मीदवारों की लिस्ट भी जल्द जारी होने वाली है।