महिलाओं को लेकर अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है : चुनाव आयोग
Apr 10, 2024, 11:40 IST
RNE, NATIONAL BUREAU . उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से भाजपा उम्मीदवार व फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी पर टिप्पणी के मामले में चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को नोटिस जारी किया है। सुरजेवाला ने हाल ही में हेमा मालिनी पर टिप्पणी की थी।
चुनाव आयोग ने सुरजेवाला को नोटिस देकर 11 अप्रैल तक शाम 5 बजे तक जवाब देने को कहा है। आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष से भी एक्शन लेने की मांग की है। आयोग ने कहा है कि पार्टी नेता सभाओं या सार्वजनिक रूप से बयान देते समय महिलाओं को लेकर असभ्य टिप्पणी न करे। महिलाओं को लेकर अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है।




