Skip to main content

चुनाव आयोग का दौरा तय, उप चुनाव भी साथ हो सकते हैं

RNE, NETWORK.

चुनाव आयोग ने झारखंड व महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारियां शुरू कर दी है। इन दोनों राज्यों में इस साल के अंत से पहले चुनाव जरुरी है क्योंकि विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

चुनाव आयोग की टीम इसी महीनें 23 – 24 सितम्बर को झारखंड जायेगी। वहां की चुनावी तैयारियों का जायजा लेगी और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करेगी। चुनाव आयोग की टीम उसके बाद 27 – 28 सितम्बर को महाराष्ट्र के दो दिन के दौरे पर जायेगी। वहां की चुनावी तैयारियों का जायजा ले लेगी ।

इन दोनों टीमों की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग चुनाव की तारीखें तय करेगी और ये तय होगा कि चुनाव कितने चरण में होगा।

चुनाव आयोग इन दोनों राज्यों के साथ साथ अलग अलग राज्यों में विधानसभा के उप चुनाव भी करायेगा। क्यूंकि वहां भी सीटें रिक्त हुए समय पूरा हो गया है। चुनाव आयोग अब दो राज्यों के चुनाव के लिए पूरी तरह से एक्शन मोड पर है।