26 अप्रैल को होना था मतदान
Apr 10, 2024, 11:48 IST
RNE, NATIONAL BUREAU . मध्यप्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव स्थगित हो गया है। इस सीट पर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अशोक भलावी की कल शाम हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। इसके बाद यहां से चुनाव स्थगित कर दिया गया गया है।
इस सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना था। बैतूल कलेक्टर व रिटर्निंग ऑफिसर नरेंद्र सूर्यवंशी ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। आदेश के अनुसार आगामी तिथि घोषित होने तक यहां चुनाव स्थगित किया गया है।




