Skip to main content

विनेश के कार्यालय की शुरुआत, दलीय सीमाएं टूटी

RNE NETWORK. 

हरियाणा विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। मगर चुनावी पारा अभी से गर्म हो गया है। उम्मीदवारों ने टिकट मिलते ही जनता के बीच जाना आरम्भ कर दिया है।

हरियाणा में कुल 90 सीट है, मगर सबकी निगाहें जुलाना सीट पर ही है। इस सीट को पूरे देश मे हॉट सीट के रूप में पहचान मिल गई है। ये सीट न तो सीएम की है, न पूर्व सीएम की, न विपक्ष के किसी बड़े नेता की, फिर भी हॉट सीट है। उसका कारण ओलंपिक खेल में नाम कमा चुकी पहलवान विनेश फोगाट है, जो इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। विनेश फोगाट को पूरा देश जानता है, हर कोई उससे परिचित है।

इसलिए है चर्चा में विनेश फोगाट

पेरिस ओलंपिक के कुश्ती मुकाबले में विनेश ने विश्व चेम्पियन पहलवान को हरा फाइनल में जगह बनाई। मगर वेट के कारण उसे डिस्क्वालिफाई कर दिया। तब पूरे देश में गुस्से की लहर थी और हरियाणा का हर बाशिंदा अपनी बेटी , बहन के साथ हुए दुर्व्यवहार से गुस्से में था। केंद्र सरकार से नाराज था। जब विनेश भारत लौटी तो हरियाणा में हर जगह उसका स्वागत हुआ। खाप पंचायतों ने उन्हें 10 ग्राम सोने का मेडल अपनी तरफ से दिया।

इससे पहले विनेश सहित कई पहलवानों ने जंतर मंतर पर उस समय के भाजपा सांसद व कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए। पुलिस ने उनको जबरन धरने से उठाया। पहलवानों ने अपने मेडल वापस किये। विनेश तब से चर्चा में है।

जुलाना सीट भी खास

हरियाणा की जुलाना सीट इस बार ज्यादा खास है। यहां से कांग्रेस 20 साल से जीत नहीं सकी है। पिछले चुनाव में भी यहां से जेजेपी जीती थी। इस बार विनेश को उतार कांग्रेस ने बड़ा खेल रच दिया।

जुलाना विनेश फोगाट की ससुराल है। इसी वजह से उन्हें यहां से उतारा गया है। आज विनेश ने अपने मुख्य चुनाव कार्यालय का आरम्भ हवन पूजन के साथ किया। आज से ही चुनावी सभाएं शुरू होगी।