Skip to main content

BIKANER : मृतक के परिजन को कंपनी 15 लाख, सरकार 05 लाख देगी, पत्नी को पेंशन, ईएसआई का लाभ अलग

RNE, BIKANER.

बीकानेर में बिजली कर्मचारी की मौत पर कंपनी के प्रतिनिधियों ने दुख जताया है। इसके साथ ही काम के दौरान कर्मचारी की मौत होने पर दी जाने वाली राहत के बारे में भी बताया है। कंपनी के बाद मोर्चरी पर चल रहे प्रदर्शन के बीच कंपनी ने मृतक के परिजनों की दी जाने वाली सहायता की जानकारी दी है।

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि मृतक कर्मचारी के परिजनों को कंपनी की ओर से 15 लाख रुपए तथा 60 की उम्र तक पत्नी को पेंशन देने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही ईएसआई का लाभ भी परिजनों को मिलेगा व सरकार की ओर से हैल्थ इंश्योंरेंस के रूप में मिलने वाले पांच लाख रूपए भी मिलेंगे। मतलब यह कि लगभग 25 लाख रुपए नगद के साथ ही कंपनी की ओर से पेंशन व ईएसआई की पेंशन परिवार को देय है।

मोर्चरी पर धरना: गोविंदराम मेघवाल सहित कई नेता मौजूद

गौरतलब है कि बीकानेर में एक बिजलीकर्मी तेजकरण मेघवाल पुत्र गोविंदराम मेघवाल की काम के दौरान चोटिल होने से मौत का मामला सामने आया है। आक्रोशित मृतक के परिजनों सहित बड़ी तादाद में जिलेभर से जुटे लोगों ने मोर्चरी के बाहर धरना लगा दिया है।

धरनास्थल पर पूर्वमंत्री गोविंदराम मेघवाल, नाल के पूर्व सरपंच श्रीराम रामावत, नोखा के युवा नेता मगनाराम केड़ली, पार्षद सुभाष स्वामी, आनंदसिंह सोढ़ा आदि भी मौजूद हैं। प्रदर्शनकारी मुआवजे के साथ ही परिजनों के लिये और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।