Kolayat : तीन दिन में व्यवस्थाएं सुधारने के आश्वासन के बाद बिजली विभाग का ताला खुला
RNE Kolayat.
बिजली की बदइंतजामी के चलते अब लोगों का धैर्य जवाब देता जा रहा है। दो दिन पहले बीकानेर में विद्युत निगम कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ हुई वहीं अब कोलायत में आक्रोशित ग्रामीणों ने एईएन ऑफिस पर ताला जड़ दिया है।
मामला यह है :
बिजली ट्रिपिंग, कम वोल्टेज तथा अघोषित बिजली कटौती को लेकर बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सुबह डिस्कॉम सहायक अभियंता कार्यालय के ताला जड़कर अपना विरोध प्रकट किया। साथ ही डिस्कॉम अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।
कोलायत उपसरपंच प्रतिनिधि भागीरथ बिस्सा के अनुसार कस्बे में बिजली की समस्या को लेकर डिस्कॉम कोई प्रयास नहीं कर रहा है। पिछले तीन-चार दिन से वार्ड नंबर 6 व 7 में कम वोल्टेज, बिजली ट्रिपिंग तथा लाईनों में बार-बार होने वाले फॉल्ट की समस्या चल रही है। इसको लेकर ग्रामीणों ने डिस्कॉम अधिकारियों को अवगत करवा दिया, परंतु डिस्कॉम अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रैंगी।
समाजसेवी सुमेर सिंह भाटी तथा रमेश पुरोहित ने बताया कि मौहल्लों में तार पुराने हो चुके है। जिसके कारण बार-बार फाल्ट आ जाता है, साथ ही ट्रांसमीटर भी कम पावर के है। वर्तमान में जनसंख्या का दबाव बढने से बिजली की खपत भी बढी है। इसके बावजूद डिस्कॉम इसमें सुधार नहीं कर रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा काम नहीं करने के कारण गर्मी में बुजुर्गो, बच्चों, कामकाजी व्यक्ति को काफी परेशानी हो रही है। इसको लेकर बुधवार को दो दर्जन ग्रामीण सुबह सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे तथा कार्यालय के अंदर बैठे कार्मिकों को बाहर निकालकर मुख्य गेट के ताला जड़ दिया।
मामले की सूचना मिलने पर सहायक अभियंता हर्षवर्द्धन वैष्णव, कनिष्ठ अभियंता मौके पर ग्रामीणों की समझाईश करने पहुंचे। ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण पिछले तीन-चार दिन से परेशान हो रहे है, अधिकारी फिल्ड में जाकर समस्या को चिन्हित नहीं कर रहे। ग्रामीणों ने वार्ड नंबर 6 व 7 में पुराने तार बदलने तथा नए ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही।
पूर्व प्रधान भाटी का हस्तक्षेप :
एईएन ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान आगामी तीन दिन में कर दिया जाएगा। वहीं कोलायत छःन्याति ब्राहम्ण महासभा तहसील अध्यक्ष नरसी पंचारिया ने मौके से पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी से बात कर बिजली विसंगति से अवगत कराया। इस पर भाटी ने एईएन से बात कर ग्रामीणों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाही करने की बात कही। इस दौरान गणेश पंचारिया, मांगीलाल पंचारिया, करणी सिंह, श्रवण कुमार, नंदकिशोर जाजडा आदि मौजूद थे।
प्रदर्शन का असर : मौका देखने मौके पर पहुंचे अधिकारी
आक्रोशित ग्रामीणों की समझाईश के बाद एईएन हर्षवर्द्धन वैष्णव अपनी टीम व ग्रामीणों के साथ वार्ड नंबर 6 व 7 में मौका देखने पहुंचे। ग्रामीणों ने अधिकारियों को अलग-अलग पॉइन्ट दिखाकर समस्याओं से अवगत कराया। एएनई वैष्णव ने साथ में मौजूद कार्मिकों को समस्याओं को चिन्हित कर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। दोपहर बाद डिस्कॉम द्वारा चिन्हित 8 पोल के लिए नए तारों को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।