मंगल ग्रह का नाम बदलना चाहते हैं एलन मस्क, मंगल ग्रह को रहने लायक बनाने की कोशिश
RNE Network
एलन मस्क एक बार फिर अपनी बात से पूरी दुनिया में चर्चा में है। वे मंगल ग्रह का नाम बदलने का प्रस्ताव वे इस बार लेकर आये हैं और सभी की चर्चा के केंद्र में आये हुए हैं। नवाचार की बातों के लिए मस्क सदैव चर्चा में रहते हैं।
स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क मंगल ग्रह का नाम न्यू वर्ल्ड रखना चाहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा कि मंगल को मनुष्यों के रहने लायक बनाना चाहिए। मानव अस्तित्व को बचाने के लिए मंगल पर जाना जरूरी है। मस्क इस एक्स पोस्ट के बाद फिर से एक बार चर्चा के केंद्र बने हुए हैं।