
एलन मस्क के ‘ एक्स ‘ को उनकी दूसरी कम्पनी एक्सएआइ ने खरीदा, 33 अरब डॉलर में हुई है ये डील, एक्स के 600 मिलियन एक्टिव यूजर
RNE Network.
एलन मस्क के माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ‘ एक्स ‘ को उन्हीं की आर्टिफिशियल इंटलीजेंस कम्पनी एक्सएएआइ ने 33 बिलियन डॉलर में खरीद लिया। अधिग्रहण की यह डील ऑल स्टॉक ट्रांजेक्शन के तहत हुई, यानी इस डील में पूरी कीमत सिर्फ स्टॉक्स के रूप में चुकाई गई है।इस डील के बाद मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, संयुक्त कंपनी अरबों लोगों को अधिक स्मार्ट और अर्थपूर्ण अनुभव प्रदान करेगी। मस्क ने 2022 में ट्विटर ( अब एक्स ) को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। अगले वर्ष इसका नाम और लोगो बदलकर एक्स कर दिया गया। उन्होंने कई अन्य बदलाव भी किये। मसलन, फ्री वेरिफाइड खत्म करके पेड मेम्बरशिप शुरू की। एक्स के लगभग 600 मिलियन एक्टिव यूजर्स है।