Skip to main content

पीएम सूर्यघर योजना में तेजी लाने पर जोर, ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर कैम्प और जागरूकता अभियान

RNE Bikaner.

आज जोधपुर डिस्कॉम के माध्यम से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के सभी वेंडर्स और जोधपुर डिस्कॉम बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र के सभी एईएन की बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान बीकानेर संभाग के SE भूपेंद्र भारद्वाज जी ने यह विश्वास दिलाया कि जोधपुर डिस्कॉम वेंडर्स के साथ हर संभव तरीके से खड़ा है।

उन्होंने वेंडर्स को अधिक से अधिक फाइलें जमा करने के लिए प्रेरित किया और यह भी कहा कि किसी भी समस्या के दौरान जोधपुर डिस्कॉम के एईएन हमेशा मदद के लिए तैयार हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि जोधपुर डिस्कॉम सभी सोलर वेंडर्स को हर संभव सुविधा प्रदान करेगा ताकि सोलर प्लांट्स का जल्दी से जल्दी इंस्टॉलेशन हो सके।

साथ ही सोलर वेंडर आने वाले दिनों में ग्रामीण स्तर पर बड़े पैमाने में सोलर कैम्प का आयोजन भी करेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाई जा सके ।

यह पहल क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।