बेरोजगार आशार्थियों को प्रतिष्ठित संस्थानों में रोजगार का मिलेगा अवसर
RNE, Bikaner.
उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा 30 जुलाई को प्रातः 10 बजे जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक हरगोविन्द मित्तल ने बताया कि शिविर में जिले के बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार सहायता, स्वरोजगार एवं रोजगार हेतु व्यक्तिगत मार्गदर्शन, सरकारी योजनाओं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि शिविर में बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से निजी क्षेत्र में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। शिविर में बेरोजगार आशार्थी समस्त शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक एवं अन्य योग्यता प्रमाण पत्र मय फोटो उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठा सकतें हैं।
इन संस्थानों के प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद
शिविर में एल. एण्ड टी. कंस्ट्रक्शन, स्कीलज डेस्क प्राइवेट लिमिटेड, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स, रिद्धी हुण्डई, स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।