Movie prime

सोसायटी ने माथुर सहित 5 जनों को विभिन्न उपसमितियों का प्रभार दिया

 
RNE, BIKANER . "राजस्थान पेन्शनर इंजीनियर्स सोसायटी, बीकानेर" की कार्यकारिणी द्वारा इंजी. रवि प्रकाश माथुर, सम्पतराज भाटी, बलदेव राज किनरा, मिठ्ठू सिंह, दलजीत सिंह एवं जावेद मिर्जा को विभिन्न उपसमितियों का प्रभार दिया गया। जिसमें इंजीनियर‌ व कर्मचारी नेता समाजसेवी रवि प्रकाश माथुर को "मीडिया प्रभारी" बनाया गया है। सोसायटी ने माथुर सहित 5 जनों को विभिन्न उपसमितियों का प्रभार दिया इस अवसर पर इंजी. रवि माथुर ने बताया कि सोसायटी द्वारा आगामी 6 अप्रैल को "होली मिलन समारोह" मनाया जायेगा, जिस में सभी पेन्शनर इंजीनियर्स परिवार सहित सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर इंजीनियर्स के परिवारजनों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सहभोज का आनंद लिया जायेगा। सोसायटी ने माथुर सहित 5 जनों को विभिन्न उपसमितियों का प्रभार दिया सोसायटी ने माथुर सहित 5 जनों को विभिन्न उपसमितियों का प्रभार दिया सोसायटी ने माथुर सहित 5 जनों को विभिन्न उपसमितियों का प्रभार दिया

FROM AROUND THE WEB