Skip to main content

इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने वन डे व टी 20 की कप्तानी छोड़ी, 1 मार्च को अंतिम वन डे में अफ्रीका के सामने करेंगे कप्तानी

RNE Network

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बटलर ने वनडे इंटरनेशनल व टी 20 मैचों में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। वर्तमान में चल रही चैम्पियन्स ट्रॉफी में अफगानिस्तान से करारी हार के बाद बटलर ने कप्तानी छोड़ने का निर्णय किया है।चैम्पियन्स ट्रॉफी में इंग्लैंड अपने दोनों मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई है। इससे पहले भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने टी 20 व वन डे की सीरीज खेली थी, उसमें भी हार हाथ लगी। बटलर चैम्पियन्स ट्रॉफी में 1 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले पूल मैच में अंतिम बार इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे।