Movie prime

70s Hit Song : 50 वर्ष बीत जाने के बाद भी राजेश खन्ना के इस गाने का क्रेज नहीं हुआ कम, आज के युवाओं की जुबान पर रहता है गाना 

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे लंबे समय तक अपने नाम की छाप रखने वाले सुपरस्टार राजेश खन्ना को आज भी चाहने वालों की लंबी लाइन है। यह कारण है कि राजेश खन्ना के 70 के दशक के गानों के लोग आज भी दीवाने है
 

Old Hindi Song : बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे लंबे समय तक अपने नाम की छाप रखने वाले सुपरस्टार राजेश खन्ना को आज भी चाहने वालों की लंबी लाइन है। यह कारण है कि राजेश खन्ना के 70 के दशक के गानों के लोग आज भी दीवाने है। उस जमाने के बाद कई पीढ़ी बीत ली, लेकिन राजेश खन्ना के 70 के दशक (70s Hit Song) के गानों के आज की युवा पीढ़ी भी दीवानी है

और युवाओं की जुबान पर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की 70 के दशक के पुराने हिंदी गानों (Old Hindi song) गुनगुनाते हुए नजर आएंगे। जहां पर उनके गानों पर जमकर वीडियो बनाई जा रही है। अगर किसी को मूड फ्रेस गाने (Mood fresh songs) गाने सुनने है तो राजेश खन्ना के लगभग 50 साल पहले गाए गए गानों को सुना जाता है। राजेश खन्ना के गानों को सदाबहार पुराना हिंदी गाने (Evergreen old Hindi song) के तौर पर जाना जाता है। 

अगर आज भी यूट्यूब पर सदाबहार हिन्दी गाने (Evergreen Hindi song) को सर्च किया जाता है तो राजेश खन्ना के गाने ‘आते जाते खूबसूरत आवारा' ऊपर दिखाई देता है। जबकि यह गाना 1977 में आई फिल्म अनुरोध में फिल्माया गया था। इस गाने में सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ सुपर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने अभिनय किया है।

जहां पर उस जमाने में राजेश खन्ना के चाहने वाले थे, लेकिन डिंपल कपाड़िया भी सबसे चर्चित अभिनेत्री थी। जहां पर डिंपल कपाड़ियां की फिल्मों में डिमांड बहुत ज्यादा थी। सुपरस्टार राजेश खन्ना व डिंपल कपाड़ियां की इस जोड़ी के गाने को जमकर देखा जा रहा है। 

बॉलीवुड के लीजेंडरी सिंगर किशोर कुमार ने दी थी गाने को आवाज 

‘आते-जाते खूबसूरत आवारा' सदाबाहर गाने को बॉलीवुड के लीजेंडरी सिंगर किशोर कुमार द्वारा गया था। जहां पर राजेश खन्ना उस समय के सुपरस्टार थे, वहीं सिंगर किशोर कुमार उस जमाने में हिट थे और आज भी किशोर कुमार के गानों को पंसद करने वालों की संख्या करोड़ों में है। अगर किसी पुराने हिंदी हिंदी गाने (Hindi song) की बात की जाती है तो किशोर कुमार का नाम सबसे पहले आता है।

किशोर कुमार ने ही ‘आते-जाते खूबसूरत आवारा' (Kishor Kumar Superhit song) गाने को आवाज दी है। दिए हैं। 1977 में आई राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की मुख्य भूमिका वाली सुपरहिट फिल्म अनुरोध के ‘आते-जाते खूबसूरत आवारा' गाने को भी किशोर कुमार (Kishore Kumar song) ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है। यही कारण है कि पांच दशक बीत जाने के बाद भी किशोर कुमार के गानों के लोग जबरदस्त फैन है और सबसे ज्यादा सुने जाने वाले कलाकारों की लिस्ट में आते हैं। 

 अगर पुराने गानों की बात हो और उस समाज के लीजेड संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की बात नहीं हो तो यह अतिशोक्ति हो जाएगी। ‘आते-जाते खूबसूरत आवारा' गाने को भी संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल (Laxmikant Pyarelal) द्वारा दिया गया है। जबकि लिरिक्स आनंद बक्शी (Anand Bakshi) द्वारा लिखा गया है।

इन लीजेड कलाकारों द्वारा तैयार सदाबाहर गाने (Evergreen old Hindi song) ‘आते-जाते खूबसूरत आवारा' को राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की जोड़ी ने जबरदस्त अभिनय करके इसको चार चांद लगा दिए। इसी कारण के चलते यूट्यूब पर इस गाने को बार-बार दिखा जाता है।