डायरेक्टर विक्रम भट्ट गिरफ्तार, 30 करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप, मुंबई से गिरफ्तारी
RNE Network.
उदयपुर में नामी डॉक्टर से फिल्म निर्माण के नाम पर 30 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्यवाही हुई है। राजस्थान और मुंबई पुलिस ने फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट को मुंबई में उनकी साली के घर से पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि अब राजस्थान पुलिस विक्रम भट्ट को उदयपुर लाने के लिए बांद्रा कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड की तैयारी कर रही है। मामले की जांच के दौरान उदयपुर पुलिस ने इससे पहले विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेताम्बरी भट्ट समेत छह लोगों को नोटिस भेजकर 8 दिसम्बर तक उपस्थित होने के निर्देश दिए थे।
पहले भेजे गए नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला था। इसी केस में भट्ट के सहयोगी प्रोड्यूसर महबूब अंसारी और वेंडर संदीप विश्वनाथ त्रिभुवन को पुलिस 17 नवम्बर को मुंबई से पकड़ चुकी है।
उदयपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अजय मुर्डिया ने अपनी एंटरटेनमेंट कम्पनी के लिए फिल्म बनाने की योजना तैयार की। इसी दौरान उदयपुर के एक दलाल ने बॉलीवुड से जुड़ाव का दावा करते हुए उन्हें विक्रम भट्ट से फिल्में बनवाने के लिए राजी किया। आरोप है कि भट्ट और उनकी टीम ने चार फिल्मों के नाम पर 44.29 करोड़ रुपये लिए और बड़े मुनाफे का भरोसा दिलाया।

