Movie prime

मिसाइल वूमेन टैसी थॉमस पर आधारित नाटक 'अग्निपुत्री' राष्ट्रीय मंच के लिए चयनित

 

RNE BIKANER.

मुबंई में रंग बिखेरेंगे जैन पब्लिक स्कूल के बाल रंगकर्मी। विज्ञान एवं प्राधोगिकी विभाग , राजस्थान सरकार की ओर से दिनांक 30.10.2025 को स्थानीय एन एन आर एस वी स्कूल में आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान नाटक उत्सव-2025 के अवसर पर संपन्न हुई नाट्य प्रतियोगिता श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर के थियेटर संकाय के विद्यार्थियों द्वारा विजय शर्मा लिखित व भरतसिंह राजपुरोहित द्वारा निर्देशित लोगों मिसाइल वूमेन पर आधारित संगीतमय नाटक “अग्निपुत्री“ ने द्वितीय स्थान हासिल कर बीकानेर के बाल रंगमंच का परचम लहराया व आगामी 22 नवबंर को मुंबई के नेहरू विज्ञान केंद्र में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय विज्ञान नाटक उत्सव में अपना स्थान बनाया। विभाग के अनुसंधान अधिकारी के अनुसार इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर के अतिरिक्त जयपुर ,कोटा व जैसलमेर सहित राजस्थान के 5 जिलों से बाल नाट्य दलों ने भाग लिया। नाटक के निर्देशक भरत राजपुरोहित को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ निर्देशक व भुवेश पुरोहित को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया। प्रस्तुत नाटक में देश की महिला मिसाईल वैज्ञानिक टैस्सी थौमस की प्रेरणादायी जीवनी का चित्रण उनके द्वारा की गई उपलब्धियों सहीत बहुत रोचक तरीके से किया गया है । नाटक में प्रमुख रूप से रूही नेगी, हर्षिता सेठिया, न्यासा बाठियॉं, कुसुम मूंड, प्रियल श्रीमाली, भुवेश पुरोहित, ममता व्यास व दिव्यांश भूरा ने विभिन्न भूमिकाऐं अदा की। नाटक के गीत संगीत ने अपना एक अलग प्रभाव छोड़ा। अंत में प्रतियोगिता के निर्णायक वरिष्ठ रंगकर्मी तरूण गौड़ ने प्रतियोगियों को नाटक बारिकियों से अवगत कराया। अन्य निर्णायकों में रंगकर्मी व शिक्षाविद प्रमोद चमोली व संदीप जैन शामिल थे । अंत में उपस्थित अतिथियों ने नाट्य दल को 3000/- रूपये , सर्वश्रेष्ठ निर्देशक व अभिनेता को 1000/-रू के नक़द पुरस्कार, शील्ड व सभी के गिफ़्ट तथा प्रमाण देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर श्री जैन पब्लिक स्कूल की ओर से प्रिंसिपल रूपश्री जी व समस्त स्टाफ़ की और से स्कूल में नाट्य दल का सम्मान किया गया व मुंबई में होने वाले मंचन की मंगलकामनाएँ प्रेषित की ।
बीकानेर रंगजगत के सभी रंगकर्मियों ने बाल नाट्य दल को बधाई दी एवं आगामी प्रस्तुति हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।
 विद्यालय अध्यक्ष श्री मान विजय जी कोचर, सचिव CA माणक जी कोचर, CEO श्रीमती सीमा जैन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी ने विद्यार्थियों को शानदार प्रस्तुति हेतु बधाई प्रेषित की ।
   

FROM AROUND THE WEB