Movie prime

Kishor Kumar-Mohd.Rafi को गीतों के जरिये एक साथ याद करेगा अमन कला केंद्र

 

RNE BIKANER.

बीकानेर के कलाकार और सिने संगीत प्रेमी इस बार किशोर कुमार और मोहम्मद रफी को एक साथ याद करेंगे। इसके लिए अमन कला केंद्र द्वारा 15 अक्टूबर शाम 6:30 बजे टाउन हॉल में खास आयोजन रखा गया है "सलामत रहे दोस्ताना हमारा"। 

अमन कला केंद्र के अध्यक्ष एम.रफीक कादरी के मुताबिक हिंदी सिनेमा के जाने-माने पार्श्व गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि मोहम्मद रफी की स्मृति में यह आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी और होटल व्यवसायी इकबाल हुसैन समेजा होंगे। अध्यक्षता एन डी रंगा व रितेश अरोड़ा करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, एम.आर. मुगल, मो. सदीक चौहान, डॉ दिनेश शर्मा, दिनेश शर्मा, डॉ.भूपेंद्र तिवाड़ी, डॉ हिमांशु दाधीच, डॉ राकेश रावत, डॉ योगेश साध, समुद्र सिंह राठौड़, एम. आर. कुकरेजा होंगे।
संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया की कार्यक्रम में ख्वाजा हसन कादरी, अहमद हारून कादरी, सिराजुद्दीन खोखर, एम रफीक कादरी, दीपक खत्री, गोपीका सोनी, सुमन पवार, कैलाश खरखोदिया, एम.आर. कुकरेजा, जावेद मिर्जा आदि गायक कलाकार रफी साहब और किशोर दा के गीत प्रस्तुत करेंगे।

FROM AROUND THE WEB