Movie prime

 Bhojpuri New Song: ‘दिलवा ले जा रुमाल मे' भोजपुरी गाना मचा रहा है धमाल. पवन सिंह का भोजपुरिया अंदाज फैंस को आया पसंद

पवन सिंह (Pawan Singh) के भोजपुरी अंदाज को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर 30 JUNE तक 146 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। 
 

Pawan Singh New Song: पवन सिंह का नया गाना ‘दिलवा ले जा रुमाल मे' फैंस को खूब पसंद आ रहा है। यह भोजपुरी गाना हिंदी में पूरे देश में धमाल मचा रहा है। गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) के भोजपुरी अंदाज को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर 30 JUNE तक 146 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। 

‘दिलवा ले जा रुमाल मे' गाना (नया भोजपुरी गाना) पावर स्टार पवन सिंह और प्रिया रघुवंशी पर फिल्माया गया है। इस गाने के लिरिक्स निक्की निहाल निखिल और म्यूजिक प्रिया रघुवंशी ने दिया है। पति-पत्नी के सच्चे प्रेम को दर्शाने वाले इस खूबसूरती इन दिनों चारों तरफ धूम मची हुई है। 

प्रिया रघुवंशी ने पत्नी के रूप में किया है शानदार अभिनय 

भोजपुरी गाना (Bhojpuri song) ‘दिलवा ले जा रुमाल मे' पवन सिंह की शानदार आवाज और प्रिया रघुवंशी का दमदार अभिनय देखने को मिला है। इस खूबसूरत भोजपुरी गाने को देखने के बाद फैंस द्वारा पावर स्टार पवन सिंह और प्रिया रघुवंशी (Priya Raghuvanshi) की काफी तारीफ की जा रही है। गाने में गुलाबी कलर की साड़ी में सजी प्रिया रघुवंशी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

इसके अलावा पवन सिंह और प्रिया रघुवंशी (Pawan Singh and Priya song) के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है। गाने में गोल्डी जायसवाल और सनी सोनकर ने काफी अच्छी कोरियोग्राफी की है। वहीं एडिटिंग का काम रिशु सिंह द्वारा किया गया है। 

यूट्यूब के कमेंट बॉक्स में यूजर्स कर रहे हैं पवन सिंह (Pawan Singh) की जमकर तारीफ 

भोजपुरी गाने ‘दिलवा ले जा रुमाल मे' को देखकर यूजर्स यूट्यूब के कमेंट बॉक्स में पवन सिंह की तारीख में खूब कमेंट कर रहे हैं। इस गाने पर अब तक 41 हजार से अधिक लोग कमेंट्स कर चुके हैं। एक यूजर्स ने लिखा, “वाह वाह क्या बात है बहुत सुंदर सिंगिंग करते हैं जी आप को सुन कर एकदम मन खुश हो गया है झकास लाजवाब सुपर डुपर सिंगिंग"।

वहीं एक दुसरे यूजर्स ने लिखा, “भोजपुरी इंडस्ट्री में 28 साल से अपनी अदभुत गायकी और अभिनय से एकतफा राज करने वाले भोजपुरी जगत के बेताज बादशाह और सुर के सरताज पवन सिंह का जलवा हमेशा कायम रहा है और रहेगा"। पवन सिंह की खूबसूरत गाने को देखने और सुनने वालों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है। यह गाना भोजपुरी म्यूजिक की दुनिया में हिट लिस्ट में शुमार हो गया है।