Movie prime

Bhojpuri Pawan Singh : भोजपुरी स्टार पवन सिंह हरियाणवी महिला सिंगर की कमर पर हाथ फेरकर बुरे फंसे, सिंगर बोली हरियाणा में ऐसा होता तो मिल जाता जवाब, इंडस्ट्री छोड़ी

मामला उस समय ज्यादा बिगड़ गया पवन सिंह रिलीज हुए गाने 'सैंया सेवा करे' का प्रमोशन करने के दौरान आन कैमरा अंजलि राघव की कमर पर हाथ फेरने लगे
 

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार पवन सिंह गाने के प्रोमेशन के दौरान हरियाणवी सिंगर अंजलि राघव की कमर पर हाथ फेरकर बुरे फंस गए है। मामला उस समय ज्यादा बिगड़ गया पवन सिंह रिलीज हुए गाने 'सैंया सेवा करे' का प्रमोशन करने के दौरान आन कैमरा अंजलि राघव की कमर पर हाथ फेरने लगे। उस समय तो हरियाणवी सिंगर अंजलि राघव ने सबकुछ हंस कर टाल दिया, लेकिन हाथ फेरते हुए का वीडियो लगातार वायरल हो गया।

इसके बाद अंजलि राघव ने वीडियो जारी करके इसका विरोध किया है। अंजलि राघव ने कहा कि समय तो उनको लगा कि यह सामान्य है, लेकिन वहां से निकली तो पता चला कि यह मामला ज्यादा गंभीर हो गया है और सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ जमकर मैसेज आ रहे है। उसने उस समय भी इसका जवाब देना चाहा, लेकिन किसी ने कह दिया कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह की टीम  काफी मजबूत है और उसके करियर को ही खत्म कर देगी। 

उसके पास हरियाणा में भी बहुत काम था, लेकिन उनकी इच्छा थी कि दूसरी इंडस्ट्री में भी काम किया जाए और कुछ सिखने के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री की थी, लेकिन अब वह पवन सिंह की हरकत से परेशान है और इसको छोड़ रही है। उनका कहना है कि अगर ऐसा हरियाणा में हुआ होता तो लोग खुद ही उनको जवाब दे देते, लेकिन अब भी लोग ही उनको जवाब देंगे।

हालांकि अंजलि राघव यहां तक नहीं रुकी उन्होंने फैंस से ही पूछ लिया कि इस मामले में उनको आगे क्या करना चाहिए। पवन सिंह के इस हरकत के बाद अंजलि राघव के फैंस में काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है और उनको कानूनी तौर पर सबक सीखाने की बात कर रहे है। 
आपको बता दे कि 

पवन सिंह व अंललि राघव के गाने 'सैंया सेवा करे' के रिलीज करने के दौरान लखनऊ में मंच पर जनता को संबोधित कर रही थीं, तो पवन सिंह ने उनकी कमर की तरफ इशारा किया। अंजलि राघव ने कहा कि जिस समय पवन सिंह उनको छू रहे तो एक समय लगा था कि वहां कुछ लगा हुआ है।

उन्हें लगा कि उनकी नई साड़ी या ब्लाउज का टैग लटका हुआ हो सकता है और उस समय हंसकर उस बात को टाल दिया था। इस मामले को मंच के पीछे से सुलझा लेंगी लेकिन पवन सिंह रील बनाने के बाद वहां से चले गए। अगले दिन जब वीडियो वायरल हुई, तब एहसास हुआ कि ये मामला गंभीर है। जब उसने मंच से जाकर पूछा तो पता चला कि वहां पर कुछ नहीं लगा हुआ था। 

अंजलि राघव ने बताया कि उन्हें सलाह दी गई थी कि वे पवन सिंह के खिलाफ कोई भी पोस्ट न लिखें, क्योंकि पवन सिंह की पीआर टीम बहुत बड़ी है और वो अपने हिसाब से बात को मोड़ सकते हैं और इससे मामला बढ़ सकता है।