Movie prime

भोजपुरी स्टार पवन सिंह  से नाराज हुई शिवानी, रोमांटिक अंदाज से मनाया 

‘राजा जी के दिलवा टूट जाई’ गाने के 259 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके
 

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह अपने नटखट व रोमांटिक अंदाज से जाने जाते है। पवन सिंह के इस नटखट अंदाज से भोजपुरी अभिनेत्री शिवानी नाराज हो गई। इसके बाद पवन सिंह नाराज शिवानी को मनाने के लिए पीछे दौड़ते हुए नजर आए और  अपने रोमांटिक अंदाज से शिवानी को मनाते हुए नजर आ रहे है।  

आपको बता दे कि यह रियल लाइफ की बात नहीं कर रहे, बल्कि उनके सुपरहिट गाने ‘राजा जी के दिलवा टूट जाई’  की बात कर रहे है। जहां इस गाने में सुपर स्टार पवन सिंह से अभिनेत्री शिवानी नाराज होने पर मनाते हुए नजर आ रहे है। पवन सिंह व शिवानी का यह अंदाज उनके फैंस को पंसद आ रहा है और यूट्यूब पर इस गाने को बार-बार देखकर भर-भरकर प्यार दे रहे है।

हालांकि बिहार, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड सहित पूरे भारत में रहने वाले भोजपुरी पवन सिंह के हर गाने को पूरा समर्थन देते है। पवन सिंह व शिवानी की इस गाने में बनी जुगलबंदी को हर किसी ने पंसद किया है। इसी का कारण है कि आज इस गाने के 259 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। हालांकि पवन सिंह की हर अभिनेत्री के साथ जुगलबंदी फिट बढ़ते है और उनका रोमांटिक अंदाज देखना पंसद करते हैं। 

‘राजा जी के दिलवा टूट जाई’ के शानदार बीट्स, बोल और वीडियो की शानदार सिनेमैटोग्राफी ने इसे एक परफेक्ट डांस बना दिया। इसलिए उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे है। 

‘राजा जी के दिलवा टूट जाई का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया 

‘राजा जी के दिलवा टूट जाई की बात की जाए तो पर्दे के पीछे काम करने वालों की मेहनत भी कम नहीं है। आपको बता दे कि इस गाने का लिरिक्स आशुतोष तिवारी द्वारा लिखा गया है। जबकि बेहतरीन म्यूजिक प्रियांशु सिंह द्वारा दिया गया है। इन सभी की मेहनत से तैयार गाने को यूट्यूब के डीआरएस म्यूजिक चैनल पर लांच किया गया था। डीआरएस म्यूजिक चैनल ने इस गाने को आप और हम तक पहुंचाने का काम किया। 

एक साल बाद भी गाने को मिल रहा वही प्यार 

‘राजा जी के दिलवा टूट जाई’ गाने को लांच हुए एक साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन फैंस आज भी उसको इतना ही प्यार दे रहे है। आपको बता दे कि पवन सिंह का यह गाना 30 अप्रैल, 2024 का है गाना रिलीज हुआ था। जैसे ही गाना रिलीज हुआ तो यह यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा था। शिवानी सिंह की मधुर आवाज और पवन सिंह की दमदार परफॉर्मेंस ने इस गाने को खास बनाया है। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।