बिग बॉस मराठी विजेता जय दुधाने की बढ़ीं मुश्किलें, मुंबई एयरपोर्ट से दुधाने को हिरासत में लिया गया
Jan 5, 2026, 11:49 IST
RNE Network.
बिग बॉस मराठी के विनर बनकर चर्चा में आये जय दुधाने की मुश्किलें बढ़ गयी है। ठाणे पुलिस ने एक मामले में उनको हिरासत में ले लिया है। वे मराठी के बिग बॉस के विनर बनने के बाद से सुर्खियों में आये थे।

बिग बॉस मराठी सीजन - 3 के विजेता रहे थे जय दुधाने। उनको ठाणे पुलिस ने मुम्बई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया। शिकायत है कि दुधाने व उसके परिवार के सदस्यों ने बैंक के पास पहले से गिरवी रखी पांच दुकानें 4.61 करोड़ रुपयों में एक रिटायर्ड इंजीनियर को बेच दी। इस मामले में ठाणे पुलिस ने उनको हिरासत में लिया है।

