“धुरंधर” में गूँजेंगे बीकानेर के लाडले शहज़ाद अली के गाने
RNE Bikaner.
रणवीर सिंह, संजय दत्त व अक्षय खन्ना अभिनीत आदित्य धर द्वारा लिखित एवम् निर्देशित “धुरंधर” में शाश्वत सचदेव के संगीत निर्देशन में बीकानेर के लाड़ले सिंगर शहज़ाद अली के गाने गूंजेंगे। ये गीत बालीवुड के मशहूर गीतकार इरशाद क़ामिल ने लिखा है ।
फ़िल्म के ट्रैलर में भी शहज़ाद के अली के गाने को प्रसारित किया गया जिसे लोगो ने खूब पसंद किया है । इस उपलब्धि पर बीकानेर के लोगो में शहज़ाद को ढेर सारी बधाइयाँ देने की होड़ लगी है।
शहज़ाद अली एक समकालीन गायक हैं जिन्होंने हाल के वर्षों में कुछ हिंदी फिल्मों और एल्बमों के लिए गाने गाए हैं। उनकी कुछ फिल्मों और गानों में शामिल हैं:
* "आँधी" (फिल्म आर्टिकल 370 से)
* "इलाही मेरे रूबरू" (फिल्म उलझ से)
* "दमादम मस्त कलंदर" (फिल्म कोड नेम तिरंगा से)
* "ओह माय डैड" (फिल्म मीराधा से)
* तुझमें समझ सारी दुनिया ( फ़िल्म आश्रम से )
इनके अलावा भी शहज़ाद अली देश विदेश में अपने शोज करके काफ़ी शोहरत हासिल कर चुके है ।

