Bollywood Superhit Song : जूही चावला, अनिल कपूर के डबल मीनिंग गाने से हिल गया था सेंसर बोर्ड, विरोध में उतर आई थी महिलाएं
बालीवुड इंडस्ट्री पर लंबे समय तक राज करने वाले अनिल कपूर व जूही चावला ने एक से एक हिट फिल्म दी। उस जमाने में दोनों की जोड़ी रोमांस व एक्शन के तौर पर जानी जाती थी। फिल्म रीलिज होते ही उनके गाने हिट हो जाते थे। 90 के दशक में उनके द्वारा कई फिल्म आई, लेकिन निर्देशक डेविड धवन की वर्ष 1994 में आई फिल्म अंदाज के एक गाने ने सबको हिला कर रख दिया।
जहां पर इस गाने के विरोध में देशभर में महिला संगठन उतर आई थी और इस गाने को तुरंत ही बैन करने की मांग की। स्थिति उस समय खराब हो गई जब इस फिल्म के गाने को टीवी पर दिखाना भी मुश्किल हो गया। इस गाने के बोल डबल मीनिंग थे और इस गाने को सुनकर सेंसर बोर्ड भी हिल गया और गाने के कई बोल को काटने के लिए बोला गया।
इसके बाद कुछ काट छांट करने के बाद इस गाने को रीलिज कर दिया गया। हालांकि शुरुआत में इस गाने का विरोध हुआ, लेकिन बाद में यह गाना काफी हिट हो गया और लगभग 31 साल बीत जाने के बाद भी इस गाने को सुना जाता है। जिस तरीके से इस गाने का विरोध हुआ था, उससे ज्यादा लोों ने इस गाने को बाद में काफी पंसद किया गया।
आपको बता दे कि वर्ष 1994 में निर्देशिक डेविड धवन की फिल्म अंदाज बनाई थी और इसी साल में यह रीलिज हुई थी। इस फिल्म में मुख्य रूप से करिश्मा कपूर, अनिल कपूर, जूही चावला, राज बब्बर, शक्ति कपूर ने अभिनय किया था। इस फिल्म का संगीत बप्पी लाहिरी द्वारा दिया गया था।
गायक कविता कृष्णमूर्ति, विनोद राठौड़ द्वारा गाए गए गाने 'ये मालगाड़ी तू धक्का लगा, धक्का लगा रे धक्का लगा'. ने विवाद खड़ा कर दिया और हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। हालांकि इस डबल मीनिंग गाने में अनिल कपूर व जूही चावल ने बेहतरीन अभिनय और डांस किया है।
अनिल कपूर व जूही चावला के डांस मूव्स का हुआ विरोध
'ये मालगाड़ी तू धक्का लगा, धक्का लगा रे धक्का लगा' गाने को जहां पर डबल मीनिंग बोल है। वहीं इस गाने में अनिल कपूर व जूही चावला द्वारा डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस ने विवाद को बढ़ाने का काम किया। इस गाने को सुनने के बाद कुछ दर्शकों व संगठनों ने इस गाने को बैन करने की मांग की।
इसके बाद सेंसर बोर्ड से इस गाने में कुछ कट करने की मांग की। हालांकि टीवी चैनलों पर भी इस फिल्म को चलाने के लिए गाने को काटने की मांग की, लेकिन बाद में इस गाने को दर्शकों ने जमकर सुना। इसलिए जब भी बॉलीवुड के सबसे विवादित गानों की बात होती है तो ‘अंदाज’ फिल्म के गाना ‘धक्का लगा’ हमेशा टॉप पर रहता है।