Movie prime

Kajri Bhojpuri Dance : कजरी के डांस के दीवाने हुए युवा, नाम सुनते ही उमड़ रही भारी भीड़

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की भी केजरी की डांस की तारीफ कर चुके है
 

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के डांस के बाद अब बिहार की कजरी का डांस युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक को अपना दीवाना बना रहा है। केजरी का नाम सुनते ही कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। युवा उनके साथ ही डांस करने पर मजबूर हो जाते है। उनकी डांस की दीवानगी इतनी है कि लोग उनके ऊपर ही नोटों की बारिश करना शुरू कर देते है।

शुरुआत में कजरी ने बलिया से डांस की शुरुआत की थी, लेकिन अब उनकी डिमांड  बिहार के साथ उत्तरप्रदेश तक पहुंच गई है। भोजपुरी स्टार पवन सिंह की भी केजरी की डांस की तारीफ कर चुके है और पवन सिंह के साथ उन्होंने एक ही स्टेज पर शो का आयोजन किया। जहां पर इस शो में पवन सिंह आइकन थे, लेकिन कजरी ने डांस के माध्यम से सभी ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। जहां पर लाखों की संख्या में उमड़ी भीड़ ने उनका तालियों के साथ स्वागत किया। 

कजरी का असली नाम काजल

बिहार की डांसर कजरी का असली नाम काजल है। उनको बचपन से ही डांस करने का शौक था। बाद में बड़ी होने के बाद इस शौक को अपना पेशा बना लिया। अब केजरी द्वारा किए जा रहे शो से उसके परिवार का खर्च चलता है। केजरी स्टेज पर आते ही डांस की धून में रम जाती है और इसके बाद कौन क्या बोलता है, इस पर उसका कोई ध्यान नहीं होता है। कजरी बड़े-बड़े मंचों पर शो कर चुकी है और इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कजरी दूसरे के कहने पर कोई भी कपड़े नहीं पहनती है और वह खुद की इच्छा से कपड़ों का चयन करती है। अगर कोई दबाव बनाता है तो उस कार्यक्रम को बीच में ही छोड़ देती है। 

मां हमेशा रहती है साथ 

कजरी के पिता की मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बाद उसके परिवार का उनका पूरा सहयोग मिल रहा है। उनकी मां, बहन और भाई उनके इस कार्यक्रम में सहयोग करते है। कजरी जिस भी शो में जाती है तो उसके साथ उसकी मां साथ रहती है। कभी भी अकेले नहीं जाती हैं।